दसाई~~धूमधाम से मनाई  गुरु पूर्णिमा~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~



सरदारपुर के दसाई में मंगलवार को पूरे दिन गांव के प्रसिद्ध साईं मंदिर व संत श्री आशारामजी आश्रम में गुरु पूर्णिमा का उत्साह लोगों में  देखा गया।

प्रातकाल गांव में ढोल बाजे के साथ साईं बाबा की शाही सवारी निकाली गई साथ ही साईं बाबा की अलोकिक झांकी भी निकाली गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के साथ मैं पालकी में बैठे सॉईनाथ में नगर भ्रमण किया।पालकी यात्रा के बाद बाबा के मंदिर मे महा आरती की गई वही भंडारे का आयोजन भी किया गया।


वही योग वेदांत सेवा समिति,दसाई के द्वारा  आश्रम पर गुरुदेव की पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया।
 वही अखिल विश्व गायत्री परिवार दसाई द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री प्रज्ञा पीठ पर 5 कुंडी  गायत्री महायज्ञ किया गया और पौधारोपण साथ में पौधे भी वितरण किए गए।


Share To:

Post A Comment: