बड़वानी !~~ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विद्यालय मे हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न~~
बड़वानी ! गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विद्यालय मे हवन पूजन का कार्यक्रम गायत्री परिवार की शारदा दशोरे द्वारा संपन्न किया गया इसके पश्चात पूर्व में सेवानिवृत्त 5 दीदियों ज्योति केलकर ,मंजुला चतुर्वेदी, विमला चौबे ,शोभा गुप्ता एवं सरला गुप्ता का पूर्व छात्र परिषद के भैया प्रफुल्ल पुरोहित , ऋषि गुप्ता , आनंद गुप्ता, गौरव भावसार , प्रीतेश रावत , रितेश जैन ,राम पुरोहित , सार्थक त्रिवेदी , गरिमा पुरोहित , प्रज्ञा मुकाती , हर्षिता एवं आरती गुप्ता द्वारा अभिनंदन किया गया उक्त समारोह में पूर्व छात्रों के अतिरिक्त विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक दिलीप जोशी , कोषाध्यक्ष रमेश पवार एवं कमलेश बागुल विद्यालय से प्राचार्य सुनील दशोरे एवं समस्त आचार्य परिवार और भैया बहनों की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के रमेश पवार ने राष्ट्र भक्ति पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाएं सेवानिवृत्त विमला चौबे दीदी ने भैया बहनों को जीवन में अनुशासन और संस्कार के महत्व को समझाया कार्यक्रम का संचालन नेहा शुक्ला और आभार प्रीतेश रावत में व्यक्ति किया यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख जैकेट पाटीदार ने दी
Post A Comment: