बड़वानी~क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने मचाई लूट जनसुनवाई में हुई शिकायत~~
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्री अजहर शेख ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री कुमारी मेहरम शेख क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बड़वानी में आरटीई के तहत कक्षा तीसरी में पड़ती है । स्कूल द्वारा सभी कक्षाओं की बुक हेतु मायाश्री बुक स्टोर बड़वानी को अधिकृत किया गया है। शहर में उस स्कूल की किताबें दूसरी बुक स्टोर पर उपलब्ध नहीं है । इस कारण मायाश्री बुक स्टोर वाले मनमानी कर रहे हैं । अगर पालक द्वारा कापिया कहीं और से ले ली जाती है तो उन्हें किताबों का सेट दुकानदार द्वारा नहीं दिया जाता है। स्कूल और माया श्री बुक स्टोर मिलकर पालकों के साथ लूट कर रहे हैं, इसे रोका जाए। स्कूल की किताबें शहर की सभी बुक स्टोर पर मिलनी चाहिए जिससे पालक अपनी सुविधानुसार ले सके। इस पर जन सुनवाई कर रहे एसडीएम ने आवेदन को निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया।
Post A Comment: