बड़वानी~बड़वानी के 4 सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के वेतन काटने के निर्देश ~~
बड़वानी /मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी ने समय पर मजदूरी भुगतान नही करने एवं मजदूरी भुगतान में विलंब करने वाली जनपद पंचायत बड़वानी की 4 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों के वेतन काटने के निर्देश जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ के दिये है।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत बड़वनीखुर्द एवं सुखपूरी के सचिव तथा ग्राम पंचायत भीलखेड़ा एवं मेणीमाता के रोजगार सहायक का 7-7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
Post A Comment: