खंडवा~हरसूद जनपद की ग्राम पंचायत सोम गांव में 1014902 का वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार ~~
22 जनवरी 2019 को जनसुनवाई मे दिया शिकायत पत्र अभी तक लंबित ~~
ग्रामीणों की गुहार एक बार वरिष्ठ अधिकारी ग्राम में मौके पर देखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ~~
रवि सलुजा खंडवा~~
हरसूद जनपद की ग्राम पंचायत सोम गांव में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सोम गांव का सहायक सचिव रघुराज सिंह को पंचायत का सचिव चार्ज दिया गया जो करीबन 6 साल से सचिव पद पर है वह अपने पद का दुरुपयोग कर घोर अनियमितताएं कर शासन के पैसे का भ्रष्टाचार कर रहा है जिसकी शिकायत कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरसूद ,व खंडवा कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई के माध्यम से दी गई थी . पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है अनेकों बात जनसुनवाई में पत्र के माध्यम से शिकायत की पर हरसूद जनपद के उच्च अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में बैठकर सचिव के साथ सांठगांठ कर शिकायत आवेदनों की खानापूर्ति कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज कर उन्हें गुमराह भी किया गया है सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनेकों भ्रष्टाचार मौके पर दिख रहे हैं वृक्षारोपण के नाम पर सोम गांव से बीड रोड पर पौधे लगाए ही नहीं गए फिर भी लाखों रुपए का पैसा वृक्षारोपण के नाम पर निकाल लिया गया है सोम गांव से करौली पौधारोपण पर भी लाखों रुपए की राशि का हरण कर फर्जी बिल वाउचर लगा कर पैसा निकाल लिया गया है पंचायत द्वारा ग्राम में आरसीसी रोड का निर्माण भी किया गया है जिसमें अधिकारियों ने आंख बंद करके उसे सही निर्माण बताया गया है पर यदि देखा जाए तो वहां बने हुए निर्माण धिन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे अच्छे निर्माण कार्य को बयां कर रहे हैं सन 2014 में नाला गहरीकरण के कार्य में साहढ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के नाम पर वाउचर भर उनकी मजबूदी बताई गई है जिसे शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए का चूना सचिव व सरपंच की मिलीभगत से किया गया है सन 2012 से 2014 तक नर्मदा परिक्रमा ग्रेबल मार्ग सिर्फ कागजों पर ही बनाया गया है जिसमें दो लाख से अधिक का भ्रष्टाचार ग्रामीणों के आरोप के अनुसार लगाया गया है ऐसे कई मामले कपिलधारा पशु शेड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नरेगा, श्मशान, पौधारोपण, वृक्षारोपण,कपिलधारा ,क ई मामले जांच योग्य .....
Home
खंडवा
खंडवा~हरसूद जनपद की ग्राम पंचायत सोम गांव में 1014902 का वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार ~~22 जनवरी 2019 को जनसुनवाई मे दिया शिकायत पत्र अभी तक लंबित ~~ग्रामीणों की गुहार एक बार वरिष्ठ अधिकारी ग्राम में मौके पर देखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ~~ रवि सलुजा खंडवा~~
Post A Comment: