*मनावर ~मनावर क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों पर स्वास्थ विभाग की बड़ी कारवाई*~~
*मनावर ब्लाक में कारवाई जारी रहेगी बीएमओं जीएस चौहान*~~
निलेश जैन मनावर ~~
मनावर क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही से क्षेत्र के मचा हडकम्प विधायक डॉ. हिरालाल अलावा द्वारा लगातार इन पर कारवाई करने हेतु कहा जा रहा था। आज विधायक के निर्देश पर एस.डी.एम. सत्यनारायण दर्रो के मार्गदर्शन में तहसीलदार सीएस धार्वे, सी.बी.एम.ओ. डॉ. जी.एस.चौहान, नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, अनुराग जैन तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मनावर के समीप ग्राम करोली में पीन्टू सरकार एवं प्रदीप वराई के क्लिनिको पर छापा मार कार्यवाही की गई । जिसमें दोनों चिकित्सा व्यवसाय बिना डिग्री के ऐलोपैथिक चिकित्सा व्यवसाय संचालित कर रहें थे । इनके यहां से भारी मात्रा में ऐलोपैथिक दवाईयां जब्त की गई तथा दोनों क्लिनिकों को सील किया गया ।बीएमओं जीएस चौहान ने बताया कि मनावर ब्लाक में झोला छाप डाक्टरों पर कारवाई लगातार जारी रहेगी। विभाग की कारवाई से देखकर बाकी झोला छाप चिकित्सक अपने क्लिनिक बंदकर भाग खडे हुये । उपरोक्त दोनों झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्ध एफ.आय.आर. दर्ज की कारवाई की जा रही है ।
Home
धार
*मनावर ~मनावर क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों पर स्वास्थ विभाग की बड़ी कारवाई*~~*मनावर ब्लाक में कारवाई जारी रहेगी बीएमओं जीएस चौहान*~~निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: