बड़वानी~कलेक्टर ने किया पाटी तहसील कार्यालय का निरीक्षण~~
एक कर्मी को किया निलम्बित~~
बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को पाटी तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रीडर शाखा का निरीक्षण कर आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी प्राप्त की साथ ही दर्ज प्रकरण का मिलान भी संधारित पंजी से मिला कर किया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में पटवारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की ऑनलाइन फीडिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।
एक कर्मी को किया निलम्बित
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 सागरमल सिंगाड को अनुपस्थित पाये जाने एवं अपने कार्यो के प्रति लापरवाही दर्शाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणो से प्राप्त की जानकारी
कलेक्टर श्री तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में आये हुये ग्रामीणों से भी चर्चाकर उनके खेती-किसानी, तहसील कार्यालय के क्रिया-कलापो संबंधित जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री राजेश कोचले को आवश्यक निर्देश भी दिये ।
Post A Comment: