बड़वानी~यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए नित नए माध्यम अपनाये जा रहे ~~
यातायात पुलिस बड़वानी द्वारा यातायात नियमो के प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए नित नए माध्यम अपनाये जा रहे है
जिले के नागरिको में ट्रैफिक सेन्स बढ़ाने के लिए यातयात पुलिस बड़वानी नगर के मुख्य चौराहो कारंजा चौक , यातयात थाने के सामने ,रंजीत क्लब के सामने होर्डिंग, कार्टून , स्लोगन आदि बनवाये जा रहे है जिससे आम जनता नियमो को अनदेखा karne के दुष्परिणामो के बारे में जान सके !
इसके अलवा यातायात पुलिस नगर के स्कूलों और मुख्य चौराहो पर चलित वाहन में यातायत नियमो पर बनी टेलीफिल्म का प्रसारण भी कर रही है
Post A Comment: