बड़वानी ~सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था कैसी हो~~
पुलिस अधीक्षक बड़वानी की अध्यक्षता में व्याख्यान आयोजित~
सुरक्षित सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था कैसी हो विषय पर दिंनक 22-7-19 को श्री डी आर तेनीवार पुलिस अधीक्षक बड़वानी की अध्यक्षता में पुलिस कण्ट्रोल रूम में व्याख्यान आयोजित किया गया ! व्याख्यानमाला के मुख्या अतिथि प्रो .मोरे प्राचार्य शासकीय डिग्री कॉलेज अंजड़ रहे
व्याख्यान में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में क्या सार्थक प्रयास कर सकते है !
जिले बड़वानी के स्थानीय परिवेश में यातयात नियमो के प्रचार के सार्थक प्रयास कैसे किये जा सकते है !
यातायातनियमो के प्रचार में स्थानीय भाषा के महत्व par भी चर्चा हुयी !
यातयात पुलिस बड़वानी के द्वारा तैयार की गयी टेलीफिल्म का भी प्रदर्शन किया गया !
सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात विषय पर श्रीमती सुनीता रावत अति पु.अ बड़वानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ! कार्यक्रम के अंत में सूबेदार उषा सिसोदिया के द्वारा सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातयात पर तैयार किया गया पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखया गया !
कार्यक्रम में हिन्दू सिंह मुवेल रक्षित निरीक्षक बड़वानी ,राजेश यादव टी आई कोतवाली सहित यातयात थाने में तैनात सम्पूर्ण जिले का यातयात पुलिस बल उपस्थित था
Home
बड़वानी
बड़वानी ~सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था कैसी हो~~पुलिस अधीक्षक बड़वानी की अध्यक्षता में व्याख्यान आयोजित~
Post A Comment: