बडवानी~आर. एस. अछाले की जमानत याचिका खारिज जेल भेजा~
आशीष घोष राजपुर~
आज दिनांक- 24/07/19 को विशेष न्यायालय बडवानी मे माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीमती सुशिला वर्मा महोदया के समक्ष अप. क्र. 356/16 - आरोपी -आर. एस. अछाले पिता श्री केल्या अछाले तत्का , ग्रामीण उद्यान विकास एवं विस्तार अधिकारी पाटी जिला बड़वानी , वर्तमान पदस्थापना - शासकीय नर्सरी कड़माल विकासखण्ड नीसरपुर जिला धार के विरुद्ध धारा- 13 ( 1 ) डी , 13 ( 2 ) भनि अधि . 1988 एवं 420 , 467 , 468 , भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र पेश किया गया। प्रकरण मे माननीय न्यायाधिश द्वारा आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है।
Post A Comment: