खंडवा~कांग्रेस पूर्व विधायक सिंह कल सिंगाजी परियोजना के सी ई से मुलाकात कर 164 युवाओं को बेराजगार करने के संबध मे करेगे चर्चा ~~
रवि कुमार खंडवा~~
खंडवा।। संत सिंगाजी पावर परियोजना में कोल हैंडलिंग सिस्टम का काम कर रही को ईकालार्जेस्ट कंपनी द्वारा कई समय से कार्य कर रहे हैं 164 युवाओं को अचानक काम से निकालकर बेरोजगार करने के मामले में गुरुवार को पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह के नेतृत्व में परियोजना के सी ई आरपी पांडे से मुलाकात कर समस्या का निराकरण करने की बात रखी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को रणनीति तय कर ली गई है, वहीं पूर्व विधायक सिंह का कहना है कि यह सरासर गलत है क्षेत्र के वह प्रभावित लोगों को बेरोजगार करना अन्याय है इन्हें रोजगार कंपनी को देना ही होगा कोल हैंडलिंग सिस्टम इसे की हमेशा सतत चलाकर बिजली उत्पादन करना होता है वहां से काम करने वाले क्षेत्र के युवाओं को निकालना असहनीय वह गलत कदम है , कोल हैंडलिंग सिस्टम को चलाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता तो होगी फिर यह काम कौन करेगा । इन्हें निकालने की कोई ठोस वजह फिलहाल समझ नहीं आ रही है , पूरे मामले में गुरुवार को परियोजना प्रबंधकों से मुलाकात कर समस्या का हल निकाला जाएगा।
Home
खंडवा
खंडवा~कांग्रेस पूर्व विधायक सिंह कल सिंगाजी परियोजना के सी ई से मुलाकात कर 164 युवाओं को बेराजगार करने के संबध मे करेगे चर्चा ~~रवि कुमार खंडवा~~
Post A Comment: