बड़वानी~कलेक्टर ने बोकराटा के हायर सेकंडरी स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण~~

एक शिक्षिका निलंबित प्राचार्य को शोकाज नोटिस और शिक्षक को 2 दिन का वेतन काटने के आदेश~~

पाटी विकास खंड में 2 दिन में 2 शिक्षक निलंबित~~



बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को जिले के सबसे पिछड़े विकासखंड पाटी के ग्राम बोकराटा के हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने वाली एक शिक्षिका को जहां निलंबित करने के आदेश दिए वही प्राचार्य को भी शोकाज  नोटिस जारी करने एवं अवकाश के आवेदन में काटछांट करने वाले शिक्षक का 2 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिया ।
      बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी में शिक्षिका श्रीमती रजनी पडियार कि सतत अनुपस्थिति पर अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए जहां शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए । वही संस्था के प्राचार्य श्री बलसिंह चैहान को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी में रखे अवकाश के आवेदन में ओवर राइटिंग करने वाले शिक्षक श्री लक्ष्मण भोंसले का भी दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संस्था के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर भी चेक कर शिक्षकों को और मेहनत करने के निर्देश दिए। एक दौरान कलेक्टर में संस्था में संचालित साइंस प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कर विद्यार्थियों को नियमित  प्रयोग  करवाने की हिदायत दी ।
    कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बीआरसी श्री प्रफुल पुरोहित, बीएसी हेमेंद्र मालवीय भी  उपस्थिति थे।


Share To:

Post A Comment: