बड़वानी~पैरालीगल वालियंटर्स बंदियों के परिजनों से ले रहे है जानकारी ~
बड़वानी /जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी के मार्गदर्शन में बंदियों के परिवार जनों की समस्याओं को जानने के लिए दूसरा चरण प्रारंभ किया गया। इसके तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर बंदियों के घर-घर जाकर समस्या पूछकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। पैरालीगल वालियंटर्स ने बुधवार को ग्राम वेरवाडा, लिंबी एवं ओसाडा के बंदियों के परिवारजनों से मिलकर उनकी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस कार्य में पैरालीगल वालंटियर रुपेश पुरोहित, रूपेश व्यास, शैलजा पारगीर एवं सुनीता चैहान द्वारा सहयोग किया गया।
Post A Comment: