खंडवा ~ओंकारेश्वर दर्शन करने आए श्रधालु की अटेक आने से मृत्यु ~

रवि कुमार खंडवा~



खंडवा। नर्मदा तट की ज्योतिर्लिग नगरी ओंकारेश्वर में ओंकार
परिक्रमा मार्ग परं गौरी सोमनाथ मंदिर  के  पास नरसिंह मंदिर के निकट बुधवार 9 बजे सुबह अमरचंद निवासी फतेहपुरा जिला चित्तोड़( राजस्थान )से आए श्रद्धालु की अटेक आने से मृत्यु हो गई ।
मृतक के साथ में आए साथी ने बताया कि ओंकार पर्वत दर्शन करने आए थे ।उमस व तेज गर्मी में  चढ़ने के दौरान अचानक तबीयत अमरचंद की खराब हुई ओर मौज हो गयी। साथी ने कहा कि यहां उपचार के कोई तत्काल व्यवस्था अगर होती तो शायद इस प्रकार अनहोनी नहीं होती।
मांधाता थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने  बताया कि मृतक का शव पीएम के लिये भेजा है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
उल्लेखनय है कि श्रावण मास में तीर्थनगरी में करीब 10 लाख श्रद्धालु व कावडियो का आगमन होता है।
इस बार साव सूखा है ।इस पर उमस व तेज घूप लोगो को परेशान कर रही है। जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश के बाद मानसून लापता है। फसलो की स्थिति  दम तोडने के कगार पर खडी हे। सेवा निव्ृत कृषि अधिकारी श्याम दुबे ने बताया कि अगले एक दो  दिन मे बारिश नहीं हुइ्र तो सोयाबीन की फसल तबाह होगी।


Share To:

Post A Comment: