खंडवा ~सोमगाव सचिव ने भ्रष्टाचार की सारी हदे करी पार ~

शासन के रुपयो को जमकर लगाया चुना ~~

पांच दोषियों पर धारा 92 की कार्यवाही~~

बीड के समीप लगने वाली हरसुद जनपद की अन्य पंचायतो में भी भारी भ्रष्टाचार~~

रवि सलुजा खंडवा ~~



हरसूद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सोमगाव माल ग्राम पंचायत पिछले कुछ वर्षों से भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है और इन सब भ्रष्टाचार में ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच एवं सहायक सचिव पर आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से आवेदन देकर जांच की मांग की है।

सोमगाव ग्राम पंचायत के सहायक सचिव रघुराज सिंह के ऊपर ग्रामीण चैन सिंह भोले बाबा कमल सिंह और अन्य ग्रामीणों ने शासन की विभिन्न योजनाओं में अनियमितताएं कर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक सचिव के द्वारा सबसे पहले शासन की योजना पौधारोपण अभियान में भी करौली एवं सोमगाव में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर फर्जी तरीके से शासन की आंखों में धूल झोंक कर राशि निकाली गई उसके बाद सोमगाव ग्राम पंचायत में नाला निर्माण 2012 में भी काफी भ्रष्टाचार किया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना में भी ग्राम के ही मुख बधिर युवक अमर सिंह पिता जय सिंह के नाम से प्रधानमंत्री आवास आने के बाद हितग्राही को उस योजना का लाभ ना देकर अपने रग में की जमीन पर अमर सिंह के नाम का मकान बनाने का आरोप भी लगाया

ग्रामीणों ने और भी योजनाओं में आरोप लगाते हुए आवेदन में शिकायत की है जिनमें सुदूर खेत संपर्क योजना के तहत ग्राम के चैन सिंह एवं गुलाब सिंह अर्जुन सिंह आदि के खेत तक निर्माण कार्य में भी फर्जी तरीके से लाखों रुपए का गबन कर इन मामलों में भी भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही इसके साथ ही ग्रामीणों ने मेड बंधान कपिलधारा टीन शेड निर्माण रोड निर्माण नलकूप श्मशान घाट निर्माण प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं अन्य योजनाओं में भी फर्जीवाड़े करने का आरोप लगाकर इन सभी मामलों में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत कर लाखों रुपए की राशि का महा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ है और यह सारी बातें अगर अधिकारी आकर देखें तो ग्राम में साफ दिखाई देगा कि विकास के लिए आए हुए रुपयों का किस तरीके से सरपंच एवं सहायक सचिव के द्वारा उपयोग किया गया है या फिर स्वयं के विकास के लिए उपयोग किया गया दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

इस मामले की जानकारी लगने पर  जनपद पंचायत हरसूद के सी ई ओ श्री इवने से बात की तब इस मामले में और खुलासे हुए जिसमें ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप में जिनमें पौधारोपण  एवं रोजगार सहायक सचिव और सरपंच के ऊपर धारा 92 के तहत वसूली के आदेश का मामला जिला पंचायत खंडवा में प्रचलन में है।

भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में रोजगार सहायक के ऊपर होगी वसूली की कार्रवाई साथ ही और भी अन्य मामलों में जो भी जांच के बाद दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की बात जनपद पंचायत हरसूद के द्वारा कही जा रही है।

इनका कहना है। हमारे द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर जो जांच हुई है उस मामले की सारी जानकारी जिला पंचायत में दे दी गई है जहां धारा 92 के तहत वसूली का मामला प्रचलन में है। सी ई ओ श्री इवने जनपद पंचायत हरसूद..


Share To:

Post A Comment: