बड़वानी~कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आमदा बना जिले का पहला आय.एस.ओ. केजीबीवी~~
बड़वानी /जिले के विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम आमदा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को प्रबंधन, सुविधाओं, रख-रखाव एवं गुणवत्ता के अंर्तराष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप पाये जाने पर मुबंई स्थित आय.एस.ओ. संस्थान के पदाधिकारियों श्री संजय कदम एवं श्री संजय पाटिल की उपस्थिति में कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा केजीबीवी आमदा की वार्डन श्रीमती मीरू खरडे एवं सहायक वार्डन श्रीमती रितु चाकरे को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी श्री संजय सिंह तोमर, एपीसी बालिका शिक्षा श्री महेन्द्र लोनारे, बीआरसी पानसेमल श्री संतोष पंवार उपस्थित रहे। उल्लेेखनीय है कि केजीबीवी आमदा में वर्तमान में 200 बालिकायें निवासरत होकर कक्षा 6 से 10 तक की शिक्षा प्राप्त कर रही है। इसी प्रकार अशासकीय शाला स्वराज मिडील स्कूल सलून, विकासखण्ड निवाली को भी उक्ता्नुसार आयएसओ अवार्ड कलेक्टर द्वारा संस्था के संचालक श्री जितेन्द्र पाटिल एवं प्राचार्य श्री आर के राठौड़ को प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक श्री शैलेन्द्र राठौड़, सुश्री दीपिका राठौड़ एवं सुश्री खुशी बिल्लोरे उपस्थित थी।
Post A Comment: