बड़वानी~‘‘एक पेड़ एक जिदंगी अभियान’’ के तहत विद्यालय हुआ पौधारोपण~~
बड़वानी /जिले के अग्रणी विद्यालय नर्मदा काॅन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में ‘‘एक पेड़ एक जिदंगी अभियान’’ के तहत माननीय कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा प्रातः विद्यालय में आकर स्कूल स्टाॅफ व विद्यार्थीयों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण बचाने हेतु हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए का संदेश दिया व उनके संरक्षण के बारे में बताया गया।
स्कूल डायेक्टर श्रीराम यादव द्वारा भी बच्चों को पौधारोपण व उनके बचाव के बारे में बताया गया। विद्यालय में पौधारोपण करने का पश्चात् कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्कूल स्टाॅफ व विद्यार्थियों ने शहर के केन्द्रीय विद्यालय के पहाड़ी क्षेंत्र में 1100 पौधा को रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की सहभागीता में अपने आप को सहभागी बनाया। इस अवसर प्राचार्या श्रीमति विजयलक्ष्मी यादव, शिक्षक भूपेन्द्र यादव, शिक्षिका दीप्ती भाटिया, अर्पणा तिवारी, स्कूल स्टाॅफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post A Comment: