बड़वानी~बी.एड. में एडमिषन का एक और अवसर, शिक्षा में कॅरियर के लिए करें बी.एड.~~

केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी ले सकेंगे इसका लाभ ~~



बड़वानी /जो विद्यार्थी स्कूली शिक्षा में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए डीएड, बीएड आदि पाठ्यक्रम करना आवश्यक है। आगामी दिनों में स्कूली शिक्षा में नई भर्ती होने की भी संभावना है। यदि आप इसी सत्र में बी.एड. में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक और अवसर है। इस अवसर का लाभ उठायें। ये बातें  शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे काॅलेज चलो अभियान के अंतर्गत कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, ग्यानारायण शर्मा और डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया।
ये हैं तिथियां
महाविद्यालय के आॅनलाइन एडमिशन सेंटर के नोडल अधिकारी डाॅ. जे. के. गुप्ता ने बताया कि द्वितीय अतिरिक्त चरण 29 जुलाई से प्रारंभ होकर 20 अगस्त तक चलेगा। 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आॅनलाइन पंजीयन और शिक्षण संस्थाओं का चयन किया जायेगा। 3 से 5 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 7 अगस्त को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 13 अगस्त को सीटों का आवंटन किया जायेगा। 13 से 20 अगस्त के दौरान पात्र विद्यार्थी शुल्क आदि का भुगतान करके एडमिशन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
इन कोर्सेस में मिल रहा है एडमिशन
कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा एवं डाॅ. चैबे ने बताया कि यह द्वितीय अतिरिक्त चरण बी.एड. के साथ ही कुछ अन्य कोर्सेस के लिए भी है। इसमें राष्ट्रीय अध्यापक परिषद् से विनियमित पाठ्यक्रमों बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. एव ंबी.एड.-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय) तथा बी.ए.बी.एड, बी.एससी.बी.एड., बी.एल.एड. पाठ्यक्रम सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि आॅनलाइन काउंसलिंग का यह द्वितीय अतिरिक्त चरण केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए ही  उपलब्ध है। जो विद्यार्थी इसके पूर्व संपन्न हो चुके तीन चरणों तथा एक अतिरिक्त चरण में बी.एड. में एडमिषन लेने से वंचित रह गये थे, वे अब इस अवसर का लाभ प्राप्त करें।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए काॅलेज के कॅरियर सेल एवं आॅनलाइन एडमिषन सेंटर के प्रवेष प्रभारी डाॅ. जे. के. गुप्ता और प्रो. आनंद गुप्ता, प्रो. रितेश जोशी, प्रो. नरेन्द्र यादव, प्रो. आदित्य शुक्ला, डाॅ. अभिषेक तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।


Share To:

Post A Comment: