बड़वानी~खाद की कही कमी नही होने पाये - कलेक्टर श्री तोमर~~



बड़वानी /जिले में हो रही रिमझिम वर्षा के कारण फसलों को अच्छा लाभ हो रहा है। किसानों को उनकी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त हो, इसके लिये उन्हें समय पर खाद मिलता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। कही से भी खाद की काला बाजारी या अधिक मूल्य लेने की शिकायत प्राप्त होते ही दोषियो पर प्रभावी कार्यवाही की जाये ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में उक्त निर्देश कृषि एवं सहाकारिता विभाग के पदाधिकारियो को दिये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सिंगल लाॅक एवं डबल लाॅक में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टाॅक बनाये रखा जाये । जिससे किसानों को उनकी आवश्यकता का खाद प्राप्त करने में कोई परेशानी न होने पाये । बैठक के दौरान पदाधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में सोसायटियो के गोदामो में पर्याप्त मात्रा में समुचित खाद उपलब्ध है। वही एक रेक खण्डवा में भी लग गई है, जिससे और खाद जिले को प्राप्त हो जायेगी ।
सभी अधिकारी बनाये रखे अपनी उपस्थिति
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित किया क जिले में चल रहे वर्षा के दौर के मद्देनजर समस्त जिला अधिकारी अपनी उपस्थिति मुख्यालय पर बनाये रखे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे प्रभावी कार्यवाही कर सके। साथ ही कलेक्टर ने सरदार सरोवर डूब प्रभावित ग्रामो के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के ग्राम में गठित टीम के सदस्यो के साथ ग्रामवासियो से सत्त चर्चाकर जानकारी लेने एवं देने का कार्य करते रहे। जिससे आकस्मिक स्थिति बनने पर किसी को कोई परेशानी न होने पाये ।
सीएमओ को मिली बधाई
समय-सीमा बैठक के दौरान नगर पालिका सीएमओ  बड़वानी श्री कुशलसिंह डोडवे को प्रदेश स्तर पर हुई समीक्षा के दौरान सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों के निराकरण के आधार पर प्रथम लेवल पर रहने के कारण नगरीय निकाय के कमिश्नर श्री पी. नरहरि द्वारा दिये गये प्रशंसा पत्र के लिये कलेक्टर श्री अमित तोमर ने भी बधाई दी । साथ ही उन्होने समस्त अधिकारियो को पुनः चेताया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का निराकरण नियमित रूप से कर निर्धारित पोर्टल पर दर्ज करते रहे। जिससे सीएम हेल्प लाईन में दर्ज आवेदनो का निराकरण प्रथम लेवल पर ही होता रहे ।
खाद्य पदार्थो का नियमित हो निरीक्षण
समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के समस्त राजस्व अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार के क्षेत्र में किसी भी दुकान पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ मानक स्तर के है, इसमें कोई मिलावट नही है, दूध मानक स्तर का बिक रहा है । अगर कही पर बिक रही सामग्री मानक स्तर का नही है तो तत्काल उसे नष्ट कराते हुये दोषी दुकानदार के विरूद्ध प्रकरण बनवाया जाये । यह कार्य संबधित खाद्य निरीक्षक के माध्यम से सत्त कराया जाये ।


Share To:

Post A Comment: