बड़वानी~कलेक्टर ने किया नई वेबसाईट का शुभारंभ~~
बड़वानी /कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बड़वानी जिले की नई वेबसाइट का शुभारम्भ सोमवार को टी.एल. मीटिंग के दौरान किया है।
इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने उपस्थित अधिकारियो को बताया कि डिजिटल इंडिया एवं एक देश एक थीम (वन इंडिया प्रोग्राम) के तहत एन.आई.सी. द्वारा जिले की सुरक्षित, स्केलेबल एवं सुगम्य नई बेवसाइट विकसित की गई है। जिसका बेबसाइट एड्रेस- https://barwani.nic.in या http://barwani.mp.gov.in है। उन्होने बताया कि इस वेब साइट पर जानकारी अपलोड करने हेतु WebSiteUpdate&Format के साथ ही अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी फार्मेट-1 में एवं अन्य नागरिक सेवाएँ संबंधी सेवाओं की जानकारी फार्मेट-2 में हस्ताक्षरित प्रति के साथ साफ्ट कापी में एन.आई.सी. बड़वानी में देना होगी ।
Post A Comment: