सरदारपुर~ तहसील के ग्राम रामखेड़ा में बोल बम के नारे के साथ निकली कलश यात्रा~~
श्रावण के दूसरे सोमवार को कोटश्वर में भक्तो की भीड़ देखने को मिली वही रामखेड़ा से कोटश्वर तक निकाली गई कलश यात्रा ~~
सरदारपुर से कृष्णा जायसवाल की रिपोर्ट
8965804268~~
सरदारपुर के ग्राम रामखेड़ा राजोद से कोटेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली कलश यात्रा।
ग्राम रामखेड़ा से कोटश्वर के लिए भक्तों ने निकाली कलश यात्रा जिसमे सेकड़ो महिलाओं ने हिसा लिया।
जिसमे छोटी बड़ी कन्याओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और बोल बम के नारे लगाते हुए पैदल उबड़ खाबड़ रास्ते चलते हुए किटेश्वर महादेव को जल चढ़ाया। नाचते गाते हुए महिलाओं ने कलश यात्रा को सम्पन किया।
श्रावण के दूसरे सोमवार को एक बार फिर कोटश्वर में भक्तो का लगा ताता कोटश्वर के रास्ते में बोल बम के नारे सुबह से शाम तक गूंजता रहा।
Home
धार
सरदारपुर~ तहसील के ग्राम रामखेड़ा में बोल बम के नारे के साथ निकली कलश यात्रा~~श्रावण के दूसरे सोमवार को कोटश्वर में भक्तो की भीड़ देखने को मिली वही रामखेड़ा से कोटश्वर तक निकाली गई कलश यात्रा ~~सरदारपुर से कृष्णा जायसवाल की रिपोर्ट8965804268~~
Post A Comment: