खंडवा~आशापुर गांव में धुसा पानी,~~
हरदा,खरगौन ,बुरहानपुर , मार्ग अवरूद्ध ग्रामो का सडक सपंर्क टूटा~
रवि कुमार खंडवा~~
खंडवा। बीती रविवार रात तीन बजे से जारी बारिश ने खंडवा सहित समूचे जिले को तरबतर कर दिया है। सतत बारह घण्टे बाद याने सोमवार दोपहर तीन बजे भी वर्षा का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है। स्थानीय मौसम केन्द्र मे इस दरम्यिान खंडवा में करीब आठ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गयी है।
नदी नाले मे उफनने से अग्नि नदी में बाढ के कारण खंडवा हरदा मार्ग बंद हो गया है। यही हाल खंडवा खरगौन और खंडवा बुरहानपुर का है। जिले के अंतरग ग्रामों का सडक सपर्क भी जिला मुख्यालय से विच्छेद हुआ है। कांग्रेस नेता श्रीरंग नाईक ने बताया कि आशापुर मे अग्नि दी का पानी गांव में घुसपैठ कर गया है जिससे गांव की सडके दो फीट पानी मे डूब गयी है।मकानो दुकानो मेे पानी जमा हो गया है। आशापुर के पास स्थित अग्नि नदी पुल से करीब दस फीट आई ऊपर, आसपास के क्षेत्र में बने डूब के हालात। खंडवा. जिले में 24 घंटे में औसत 5 इंच बारिश हो चुकी है। तेज बारिश का आलम सोमवार सुबह से ही चल रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते निचली बस्तियों में रात भर से पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भर जाने के कारण लोग रात भर परेशान होते रहे। जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रहा है।इधर रात और सुबह से हुई भारी बारिश के चलते अग्नि नदी उफान पर है। नदी पुल से करीब दस फीट ऊपर बह रही है। इससे खंडवा-भोपाल मार्ग पिछले करीब छह घंटों से बंद है। वहीं आशापुर के नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। हालांकि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। सोमवार सुबह से ही खंडवा सहित अंचल में भारी बारिश का दौर चल रहा है। हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम में ठंडक और सड़क से लेकर घरों में पानी पहुंचा दिया है।
खालवा व सुंदरदेव के घरों में घुसा पानी
खालवा ब्लॉक के सांवलीखेड़ा और सुंदरदेव ग्राम में भारी बारिश से कई घरों में पानी घुस गिया है। स्थानीय नाले उफान पर है। इसके अलावा लोहारी नाला उफान पर आने से पुलिया निर्माण के लिए रखी सामग्री व टैंकर नाले में बह गया। देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर, खंडवा के मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए है। वहीं दूध गली व स्टेशन रोड की दुकानों में पानी घुुस गया है। इससे दुकानदार परेशान हो रहे है। वहीं रात भर से कई कालोनियों में बिजली भी गायब है। जिससे लोगों को दुगनी परेशानी झेलनी पड़ी। आनंदनगर नवचंड़ी धाम परिसर पानी में डूब गया। इसके साथ ही रामनगर के निचले इलाकों में अब तक पानी भरा हुआ है। लोग रात भर से घर पानी निकालने की मशक्कत कर रहे हैं।
बीती रात करीब 3 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो सोमवार दोपहर 3 बजे तक लगातार जारी रही। इस दौराान जिले में कही आठ इंच और खंडवा में पांच इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग भोपाल ने 24 घंटे तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। गत गुरूवार से रूक रूक कर प्रतिदिन हो रही बारिश मे मौसम में बदलाव ला दिया हैै। बीस दिन की लंबी खेच के बाद एक बार फिर अच्छी बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक बारिश की गतिविधियों में अभी और तेजी आने की संभावना बनी हुई है। मौसम पर्यवेक्ष्क के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर मप्र तक सक्रिय है ,वहीं अरब सागर से उठा चक्रवात उत्तर-पश्चिम मप्र और उससे लगे उत्तरी राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात है।इस कारण बौछारें पड़ने का यह सिलसिला चार पांच दिन तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है। सोमवार को पूर्वान्ह में तो यहां बादल फटने जैसी बरसात का दौर करीब एक घण्टे चला। बारिश का यह दौर चार दिन चलने के बाद अब भी अगले चार पांच दिन तक जारी रहने की संभावना पर्यवेक्षक ने व्यक्त की है। आॅफटर द ब्रेक मानसून के लौटने से मौसम में ठंडक घुल गई है। इस बार मनससून ने गरज-चमक के साथ दस्तक दी है। झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है तो निचली बस्तियो में पानी ने घसुपैठ कर दी हे।
भू अभिलेख के अनुसार जिले में चैतरफा बारिश से खरीफ फसले लहलहा उठी है।
Home
खंडवा
खंडवा~आशापुर गांव में धुसा पानी,~~हरदा,खरगौन ,बुरहानपुर , मार्ग अवरूद्ध ग्रामो का सडक सपंर्क टूटा~रवि कुमार खंडवा~~
Post A Comment: