*मनावर ~राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस 8 अगस्त को मनाया जायेगा*~~

निलेश जैन मनावर ~



विकास खण्ड कार्यबल बैठक सम्पन्न का आयोजिन किया गया। मनावर में आगामी 8 अगस्त 2019 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो की अध्यक्षता में विकास खण्ड कार्यबल बैठक का आयोजन किया गया ।     जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी. एवं सभी शासकीय शालाओं के संकुल प्राचार्य एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधान पाठको ने भाग लिया। एस.डी.एम. सत्यनारायण दर्रो ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 8 अगस्त को सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाई जाना है । सभी का दायित्व है इस दिन सारे बच्चों को गोली आवश्यक खिलवाई जावे । जिसके लिये मनावर विकास खण्ड में आंगनवाडी एवं स्कूलों में 38290 बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीईओं के.पी. राजोरिया द्वारा भी सम्बोधित किया गया । मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाँ जी.एस.चौहान द्वारा कृमिनाशक गोली का सेवन किस प्रकार करवाया जावे । इस विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया । बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यो से शतप्रतिशत गोली खिलवाने की अपील की गई ।


Share To:

Post A Comment: