*मनावर ~सैय्यदना साहेब का पैगाम ले कर सूरत से आये जामिया सैफिया यूनिवर्सिटी के सदस्य*~~

निलेश जैन मनावर ~~



बोहरा समाज द्वारा पवित्र मोहर्रम पर्व पर समाज द्वारा मोहर्रम पर्व किस प्रकार इमाम हुसैन की याद में मनाए इसकी जानकारी देने आये सूरत (गुजरात) मुल्ला जूज़र भाई दाहोद वाला एवं मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई जमाली नगर के आमिल साहेब जनाब यूसुफ भाई साहब जकवी के नेतृत्व में मदरसा बुरहनिया के हेड मोअल्लिम शेख कासिम भाई तथा शेख हकीमुद्दीन भाई द्वारा नगर के हर समाजजन के हर एक घर जा कर मजलिसे हुसैन पड़ी गई। मुल्ला जूजर भाई एवं मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई बताया कि हम सैय्यदना आलिक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन (त.ऊ.श.) साहेब का पैगाम ले कर आये है कि नबी मोहम्मद रसूलल्लाह (स.अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) पर इस पवित्र माह मोहर्रम पर इमाम हुसैन ओर आपके अहलेबैत ओर असहाब के ऊपर जो जुल्मोसितम हुआ है । उनकी याद में मोहर्रम की तारीख 2 से 10 व आज (प्रवचन)के शुरू होने से पहले सभी समाजजन उपस्थित हो कर इमाम हुसैन की याद में मातम करे। बोहरा समाज के अली असगर खड़किवाला ने बताया कि 28 जुलाई रविवार को समाज के 51 वे धर्मगुरु सैय्यदना ताहेर सैफ़ुद्दीन साहेब (रि.अ.) के जन्मदिन पर बोहरा बाखल स्थित जमाली मस्जिद में वाआज हुई। इस दौरान मुल्ला जूजर भाई ने सैय्यदना साहेब का संदेश देते हुए ने कहा कि आज से ठीक 30 दिन बाद पवित्र माह मोहर्रम आएगा । जिसमें नबी मोहम्मद रसूलल्लाह (स.अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ. स.) ओर आपके अहलेबैत ओर असहाब के ऊपर जो ज़ुल्मोसितम हुआ इसकी तैयारी आज से ही कर लो। वाआज़ के अंत मे सैय्यदना साहब का कर्बला का रिकॉर्डेड वआज का प्रसारण बताया गया । जिसमें सैय्यदना साहेब ने बताया कि एक शख्स को दूसरे शख्स को हर तरह से मदद करने की सलाह दी। जिस देश शहर गांव में रहते हो वहा के बाशिंदे बनकर रहे। हमेशा शुक्र करते रहना नमाज़ क़ुरआन हमेशा पड़ते रहना क़ुरआन खुदा की आअला किताब है।किसी की हर किसम की जो जो उम्मीद हो परवरदिगार हर उम्मीद तमाम करना। खुदाताला तुम्हारे घर मालामाल से भर दे तुम्हे आबाद-शाद बाकी रखे एक मौला हुसैन के सिवा कोई गम न दिखाऐ। सैय्यदना साहेब द्वारा इमाम हुसैन की शहादत पड़ी मस्जिद में समाजजनों के आखों से आंसू बह निकले।


Share To:

Post A Comment: