राजोद~शासकीय बालक उ.मा.वि. रानीखेड़ी व शासकीय कन्या उ.मा.वि.राजोद में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~



राजोद ~नगर के शासकीय बालक उ.मा.वि. रानीखेड़ी व शासकीय कन्या उ.मा.वि.राजोद में शासन की महती योजना के तहत विधायक के हाथों छात्र ,छात्राओ को निःशुल्क साईकल वितरण की गई।
शासकीय बालक उ.मा.वि.रानीखेड़ी में 44 साईकल व शासकीय कन्या उ.मा.वि.राजोद में47 साईकल का वितरण हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं जिला जनपद सदस्य श्री मति रामकन्या वसुनिया ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने साईकल वितरण के साथ ही छात्र व छात्राओ को पढ़ाई में आने वाली परेशानियों पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर, सुरेश द्विवेदी व मन्नालाल पुरोहित के द्वारा भी आशीर्वचन  कहे। इस दौरान शाला परिवार के शिक्षकगणों के साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता *कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़* बगदीराम बंबोरिया, सुनील द्विवेदी, पवन जैन, विमल जैन, मनोहरलाल रजक, हातिम बादशाह, शिवा जी ठन्ना, रामेश्वर बैरागी, बगदीराम कांकर, जगजीत बैरागी, गोपाल वीर आदि उपस्थित थे।स्वागत कन्याशाला में प्राचार्य जे.के.शर्मा ने व बालक में प्राचार्य अनिल कुमार जैन, नरेंद्र चौहान, रामाकान्त देराश्री, रमेश चौहान, मड़िया भाबर, परमानन्द बग्गड़, अनिता मेडा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाशचंद्र बैरागी ने किया। आभार मनमोहन उपाध्याय ने व्यक्त किया। सायकल प्राप्त कर छात्र-छात्राओं में विशेष खुशी देखी गई।

इस दरमियान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कन्या स्कूल की ओर से पेयजल हेतु वाटर कूलर व ग्राम पंचायत की ओर से कचरा गाड़ी की मांग करते हुए मांग पत्र विधायक को सौपा। विधायक ने बालक स्कूल में सायकल स्टैंड के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।


Share To:

Post A Comment: