*छतरपुर~विरोध मोटे के महावीर मंदिर से रैली निकालकर किया प्रदर्शन*~~
*साक्षरता संविदा प्रेरकों ने भरी हुंकार विशाखा कर बचन कराया याद सौंपा ज्ञापन*~~
*कलेक्टर कार्यालय के सामने बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रेरकों ने खाया भूसा*~~
छतरपुर :- *वचन पत्र के अनुसार साक्षरता संविदा प्रेरकों की सेवा बहाली की जाए इस संबंध में साक्षरता संविदा प्रेरकों ने प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा*
निष्कासित साक्षरता संविदा प्रेरक स्थानीय मोटे के महावीर मंदिर में एकत्र हुए कार्यक्रम में उपस्थित जितेंद्र सिंह घोष प्रदेश संयोजक साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्य प्रदेश , पूरन कुशवाहा जिला महामंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली नगर पालिका डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर बेरोजगारी की मार झेल रहे साक्षरता संविदा प्रेरक एक साथ बैठकर भोजन मंत्र का उच्चारण कर भूसा खा कर सरकार द्वारा दिए गए वचन को शासन प्रशासन के समक्ष याद कराया इसके बाद लाल झंडी दिखाकर चेतावनी सरकार द्वारा दिया गया सरकार ।
कार्यक्रम में उपस्थित अजय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष छतरपुर कांग्रेस सेवादल यूथ बिर्गेड द्वारा आश्वस्त किया गया की वचन पत्र के अनुसार आपकी सेवा वाली की जाएगी वही आरडी प्रजापति पूर्व विधायक चंदला ने अपनी उपस्थिति में माननीय एसडीएम छतरपुर को ज्ञापन दिला कर आश्वस्त किया कि 7 दिवस कार्यवाही कर अवगत करा दिया जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थित संदीप गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छतरपुर जिला भी एक ऐसा जिला है जहाँ निष्काषित होने के बाबजूद मानदेय शेष है राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के स्पष्ट निर्देश है की हमारे द्वारा माह मार्च 2018 तक का मानदेय जारी कर दिया गया है एवं सात दिवस में मानदेय संबंधित के खाते में दिया जाए बावजूद इसके पूर्व भी ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया जिला कलेक्टर छतरपुर ने पत्र जारी कर मानदेय डालने के निर्देश जारी किए बावजूद भी 16 माह बाद भी साक्षरता संविदा प्रेरकों के खाते में नहीं डाला गया ज्ञापन के माध्यम से सात दिवस में मानदेय डालने की मांग की
राजेश अहिरवार जिला अध्यक्ष ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र के परिपालन में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रेरक नियुक्ति की गई जिसमें समस्त प्रक्रिया शासन के नियमानुसार अपनाई गई जिला छतरपुर में 1 लाख 87 हजार निरक्षर को साक्षर करने का कार्य किया अब उन्हें समतुल्यता की आवश्यकता है कौशल विकास की आवश्यकता है
सरकार द्वारा दिया गया वचन निभाए सरकार : वचन पत्र पुस्तिका में बिंदु क्रमांक 47. 23 वचन पत्र में क्रमांक 22 के अनुसार प्रेरक शिक्षक की सेवा बहाली का समय तीन माह रखा गया बावजूद 8 माह होने जा रहे हैं अभी सेवा बहाल नहीं की है वचन का पालन कर साक्षरता संविदा प्रेरक की सेवाएं बहाल की जाए
भोजन मंत्र के साथ सामूहिक भूसा खाया :- साक्षरता संविदा प्रेरक विगत मार्च 2018 से निष्कासन जी नहीं है एक तरफ इन्हें अल्प मानदेय मिलता था वहीं दूसरी ओर प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा निष्कासित कर दिया गया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित वचन पत्र पुस्तिका में बिंदु क्रमांक 4323 एवं पत्र क्रमांक 22 के अनुसार साक्षरता संविदा प्रेरकों का निराकरण 3 महीने करने का वचन दिया पुलिस की सरकार वचन भूल गई भूखों मरने की कगार पर पहुंच चुके परिवार खाने को कुछ भी नहीं है 16 माह से अबे खो गया मानदेय नहीं दिया गया भूसा खाकर भर रहे हैं पेट
यह प्रेरक शिक्षक रहे मौजूद राकेश सिंह घोष महेश प्रजापति मुकेश मिश्रा राजा बेटा पटेल हरनारायण पटेल प्रमोद अहिरवार श्रीमती पदमजा प्यासी पुष्पा तिवारी सोभन अहिरवार प्रीतम अहिरवार पंचम सिंह बाबूलाल पाल अभिमन्यु मिश्रा रामप्रेम यादव प्रियंका खरे ज्ञानवती अहिरवार सहित 3 सैकड़ा प्रेरक शामिल हुए ..
Home
छतरपुर
*छतरपुर~विरोध मोटे के महावीर मंदिर से रैली निकालकर किया प्रदर्शन*~~ *साक्षरता संविदा प्रेरकों ने भरी हुंकार विशाखा कर बचन कराया याद सौंपा ज्ञापन*~~ *कलेक्टर कार्यालय के सामने बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रेरकों ने खाया भूसा*~~
Post A Comment: