बड़वानी~शासकीय स्कूल बड़गाव में स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना का शुभारंभ ~~
बड़वानी ~ शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गाव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत ने स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना मे छात्र छात्रा पुलिस के सहयोगी बनेंगे। साथ ही इसे कोर्स मे शामिल किया जा रहा है। महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता के संबंध में जानकारी दी। साथ ही गुड टच एवं बेड टच, पाॅक्सो एक्ट, किसी भी तरह के उत्पीड़न व परेशानी से डटकर मुकाबला करने के लिये प्रेरित किया, मनचलों की हरकतो को नजरअंदाज नही करने एवं छात्रायें डायल 100 पर सूचना देने संबंधी जानकारी दी गई एवं महिला अपराध के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता विषय पर बनी फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक हिन्दू सिंह मुवेल, सूबेदार उषा सिंह सिसोदिया, अल्का वास्केल, पूर्व सरपंच चुन्नीलाल भूरिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडगाव के शिक्षक अनिल जोशी, ललित सोनी, अशफाक शेख, मनोज केशरी, राम किशन पवार, राजेन्द्र चौहान, शरद चंद रावत बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।
Post A Comment: