*मनावर ~नगर के नागरिको को कोई भी समस्या नही आने दी जायेगी अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार*~~         

निलेश जैन मनावर ~~



नगर पालिका परिषद का विधुतबिल एक माह का लगभग 12 लाख रुपये का बकाया होने के कारण एमपीईबी द्वारा सूचना पत्र के माध्यम से एक दीन का समय दिया गया है । मनावर ईपीईबी के जीएस बडोले ने बताया कि हमने नःपाः को बिल भरने के लिये 31 जूलाई दी गई है । बकाया जमा नही करने पर कार्यालय तथा नगर के विधुत पोलों की लाईट बंद कर दी जायेगी। बकाया बिल मामले को लेकर सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा ने कहा कि बुध्रवार को नःपाः द्वारा भूगतान कर दिया जायेगा । नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार ने कहा कि विधुतबिल को लेकर हम बिल भरने कि शासकिय कारवाई कर रहे है । शीघ्र ही बकाया जमा कर दिया जायेगा। नगर के नागरिको को कोई भी समस्या नही आने दी जायेगी।


Share To:

Post A Comment: