*मनावर ~परफेक्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं नुक्कड़ नाटिका कर दिया स्वच्छता का सन्देश* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
परफेक्ट एकेडमी, मनावर के विद्यार्थियों द्वारा नगर में आज स्वच्छता रैली निकाली गई । जो पुलिस थाने से प्रारंभ होकर गांधी चौराहे पर समापन किया गया । स्कूल के छात्र गर्व सादुडिया, कार्तिकेय शुक्ला, छात्रा वैष्णवी गुप्ता,अनुष्का सोनी, पालोमी मुजाल्दा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का सन्देश दिया गया । साथ ही नाटक के माध्यम से आम जनता को कहा गया कि गंदगी फैलाने वाले को यदि हम नही रोकते है तो वह भी हम देखने वालो के लिए अपराध है । अर्थात यदि कोई गंदगी फैलाते है तो हमें उन्हें रोकना चाहिये। विद्यार्थियों ने नारो के माध्यम जनता को सन्देश दिया। रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई सामुदायिक चिकित्सालय मनावर पहुँची। वहाँ पर छात्रा अंशिका बड़ोदिया ने स्वच्छता का सन्देश देते हुए अपना उद्बोधन दिया। थाना प्रांगण पर टीआई संजय रावत ने बच्चों से स्वच्छता अभियान से संबंधित सवाल किये । बच्चों से उनका सन्देश किस तरह जन-जन तक पहुॅचाऐ यह भी मार्गदर्शन दिया एवं पौधा रोपण की सलाह दी। छात्रा कुनिषा पाटीदार ने स्वच्छता का रोल करते हुए एवं झाड़ू व डस्टबीन की वेष-भूषा के माध्यम से विशेष सन्देश दिया। इस अवसर पर संस्था के संचालक सुनिल पाटीदार ने बच्चों को बधाई दी । साथ ही इस रैली में बच्चों को उत्साह बढानें के लिय संस्था प्राचार्य हेनरी डिसूजा व संस्था संचालक रविन्द्र पाटीदार व नरेन्द्र पाटीदार एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
Home
धार
*मनावर ~परफेक्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं नुक्कड़ नाटिका कर दिया स्वच्छता का सन्देश* ~~निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: