*बड़वानी~एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंगअनुष्ठान संकल्प को पन्द्रह जोड़ो ने किया पूर्ण*~~
#पार्थिवपूजन का अर्थ संकल्प के साथ अध्यात्म के रास्ते पर चलना
30 जुलाई~~
बड़वानी ; समिस्थ गांव पिपरी (बोरलाय) में दीदी मां साध्वी श्री अखिलेश्वरीदीदी के सानिध्य में एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान के सद्संकल्प को पन्द्रह जोड़ो ने बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव से 12444 पार्थिव निर्माण कर विसर्जन के साथ पूर्ण किया।
साथ ही दीदी मां ने प्रवचन दिए कि जिस तरह पवित्र सावन मास शिव को अति प्रिय है वैसे ही भक्तों के लिए भी शिव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए इसी माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने का भी महत्व है। पार्थिव पूजन माने आद्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए मन में प्रेम से एक सद्संकल्प लेना यानी शुभ कार्य करना । दीदी मां ने बताया कि शिव व शक्ति दोनों ही एक दूसरे के पूरक है।एक के बिना दूसरा अधूरा है। वैसे ही पार्थिव निर्माण भी स्त्री पुरुष की समानता का सूचक है। यह एक भक्ति पूजा का ही कार्य ना होकर हमारी आत्मा को शुद्ध बनाने का संकल्प है ,एक शुभ कार्य है। दीदी मां ने बताया कि वही अच्छे संकल्प व शुभ विचार हमारे मन व दिमाग की बुराइयों को हटाकर अच्छे विचारों का निर्माण करते है ,और अच्छे विचारों से ही समाज ,देश का हित ओर कल्याण हो सकता है। साध्वीश्री ने बताया कि मन आत्मा व शरीर शुद्ध हो गए तो हमें साक्षात शिव की अनुभूति होगी।
#दीदी मां ने कहा कि अपने पूरे जीवन मे व्यक्ति के कार्य केवल सांसारिक होते है उसका हर कार्य केवल स्वार्थ भरा रहता है वो पूरे जीवन में केवल अपने स्वयं के लिए अपने परिवार धन व्यापार के लिए ही सोचता रहता है। लेकिन भक्ति के लिए नंही सोचता ।ओर अंतिम समय मे भगवान को याद कर पछताता है कि सद्कार्य नही किए।इसलिए दीदी मां ने बताया कि आप हर पल हर समय भगवान को याद करे।ओर ऐसा करने का सुअवसर हमे पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन के माद्यम से प्राप्त हुआ है।
पार्थिवपूजन म भक्तो ने बड़े ही उत्साह व भक्ति से पूर्ण होकर लपार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन अभिषेक व विसर्जन किया।
अनमोल समाचार
लक्ष्मण राणावत
Home
बडवानी
*बड़वानी~एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंगअनुष्ठान संकल्प को पन्द्रह जोड़ो ने किया पूर्ण*~~#पार्थिवपूजन का अर्थ संकल्प के साथ अध्यात्म के रास्ते पर चलना30 जुलाई~~
Post A Comment: