सेंधवा- अग्रवाल बहू बेटी मंडल द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आज शाम को ~~
सेंधवा- अग्रवाल बहू बेटी मंडल द्वारा आज शाम 4:00 बजे बैठक रखी गई सत्यनारायण मंदिर पर एक बैठक रखी गई बैठक आगामी सावन की पार्टी को लेकर रखी गई जिसमें महिला मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष चंदा तायल ,सचिव विनीता सिंवहल साथ में बहू बेटी मंडल के प्रभारी मीनाक्षी खंडेलवाल, पूनम दीवान, स्वाति तायल तथा वर्षा चोमुवाला ने शिरकत की इस बार की सावन पार्टी में बहू बेटी मंडल द्वारा "जंगल बचाओ पशु पक्षियों को बचाओ पेड़ बचाओ" के आधार पर जल जंगल प्रकृति और जानवरों की सुरक्षा की जाना चाहिए के आधार पर विशेष तौर पर जंगल थीम को चुना गया है इस थीम के आधार पर जंगल के वातावरण की विशेषता के साथ सज्जा कर आयोजन किया जाएगा मंडल के कृति अग्रवाल ,आरती दीवान, गरिमा गोयल, शैली खंडेलवाल ,वर्षा मंगल ने भी उपस्थित रहकर आयोजित होने वाली पार्टी के बारे में विस्तृत चर्चा की सभी के द्वारा यह विश्वास जताया गया कि इस बार की पार्टी बहुत ही उम्दा ढंग से आयोजित की जाएगी
Post A Comment: