पाटी~जन सहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस नगर में हो रही हलचल पर रखेगी नजर ~~
कमल खरते पाटी~~
पाटी नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने वाहनों का जमावड़ा शरारती लोगों सहित चोरी की वारदात लड़ाई झगड़े व अन्य अपराध पर कड़ी नजर रहेगी सीसीटीवी कैमरे लगने से दूर होगी हर छोटी बड़ी समस्या पाटी थाना प्रभारी एस एस सांवले ने बताया कैमरे में कैद फुटेज पाटी थाने पर डिस्प्ले स्क्रीन पर 24 घंटे सतत देखी जा सकती नगर में जहां पर वाहनों का जाम जैसी स्थिति भीड़-भाड़ इलाके चौराहों पर लड़ाई झगड़ा जैसी स्थिति होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर करेगी सीसीटीवी कैमरे लगने से नगर के लोगों में हर्ष नगर के लोगों का कहना है कि कैमरे लगने से सड़क पर वाहनों का जमावड़ा जैसी समस्या दूर होगी छोटी बड़ी वारदात होने से बच जाएगी पुलिस थाने से नगर में हो रही हलचल पर नजर रखेगी जो उसी समय पर कोई घटना होती हो तो समय पर आकर रोक भी सकती पुलिस प्रशासन एवं जन सहयोग से नगर में 7 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ग्राम बुद्धि पुल पर, पाटी बस स्टैंड, साईं मंदिर चौराहा, बोकराटा रोड 20 खोली, अस्पताल चौक, झंडा चौक, गंधावल रोड पर स्थित लगाए गए हैं।
Post A Comment: