पाटी~एफीकोर संस्था ने 20 गांव के किसानों को 3 हजार पौधे वितरित किए ~~

 कमल खरते पाटी~~




पाटी :- एफीकोर संस्था द्वारा पाटी के आसपास 20 गांवों के एक-एक किसानों को ग्यारह-ग्यारह पौधे का वितरण किया । जिसमें 20 गांव के किसान देरवालिया रोड स्थित बीआरजी भवन  से पौधे संस्था कोऑर्डिनेटर जेम्स राय जेना, प्रोजेक्ट ऑफीसर जयसिंह द्वारा प्राप्त किए । किसानों को राय जामुन के 3 हजार पौधे वितरित किए। जिससे वह अपना उद्योग सीजन पर ले सके। इस दौरान संस्था के सभी सीओ मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: