सेंधवा~अंबिका रेस्टोरेंट पर रात में चोरों ने धावा बोला~


सेंधवा शहर के मुख्य मार्ग और सबसे प्रचलित स्थान किला गेट के सामने स्थित अंबिका रेस्टोरेंट पर रात में चोरों ने धावा बोला चोरों ने नगदी मिठाइयों गैस की टंकी पर अपना हाथ साफ किया चोरी करने वाले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े शहर में पुलिस लगातार गश्त करने की बात करती है ऐसे में घटना शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग तथा जहां रात भर आवाज ही चलती हो उस जगह पर चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है



Share To:

Post A Comment: