पाटी~अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी स्टाफ की कमी एम ओ चला रहे पूरा अस्पताल ~~
कमल खरते पाटी~~
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी स्टाफ की कमी एम ओ चला रहे पूरा अस्पताल नगर के एकमात्र 45 पंचायत से जुड़ा अस्पताल यहां केवल बीएमओ मेडिकल ऑफिसर ही है वह भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंधावल मैं पोस्टिंग पर है लेकिन पार्टी अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते यहां पर ही मरीजों का उपचार बीएमओ देवेन्द्र वास्कले द्वारा ही किया जा रहा था अब एम ओ पंकज जमरे द्वारा पिछले 15 दिनों से मरीजों का उपचार किया जा रहा है बीएमओ देवेन्द्र वास्कले अपना समय मीटिंग कोर्ट पेशी फील्ड कलेक्टर की मीटिंग एवं बीसी व अन्य कार्यों बैठक में बिजी रहते हैं स्टाफ नर्स पिछले 2 वर्षों से नहीं है पहले स्टाफ नर्स थी लेकिन उनका ट्रांसफर अन्य स्थान पर हो गया अभी स्टाफ नर्स पिछले 2 वर्षों से नहीं है एम ओ पंकज जमरे ने बताया मौसमी बीमारियों के चलते पाटी अस्पताल में उल्टी दस्त खाज खुजली बच्चों को सर्दी खांसी एवं अन्य बीमारियों के करीब 250 से 300 मरीज रोजाना आ रहे हैं अस्पताल में मरीजों की भीड़ रोजाना देखी जा रही है मरीजों की भीड़ ज्यादा देख यहां से लोग वापस लौट रहे हैं एवं अपना इलाज अन्य दवाखाने पर करवा रहे हैं 45 पंचायत से जुड़ा अस्पताल यहां डाक्टरों की कमी के चलते पाटी नगर के कई लोग झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करा रहे हैं अन्य लोग बड़वानी जाकर प्राइवेट में अपना उपचार व गंभीर बीमारियों का उपचार करा रहे हैं पाटी बीएमओ का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते मैंने जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई बार लेटर इस संबंध में भेज चुके हैं और मुख्य जिला चिकित्सालय अधिकारी से के द्वारा पत्र लिखकर उनके द्वारा भी पत्र लिखकर भेजे जा चुका है सीएमएचओ बड़वानी द्वारा बताया गया कि राज्य शासन डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी तभी पोस्टिंग होगी भोपाल से
2 वर्ष से अधिक समय बीत गया लेकिन पाटी अस्पताल में आज भी डॉक्टरों की रिक्त पदों की पूर्ति नहीं हो पाई है स्टाफ की कमी डॉक्टरों की रिक्त पद है उन रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी लेकिन आज तक रिक्त पदों की पूर्ति नहीं हो पाई पाटी अस्पताल में
पाटी अस्पताल मैं एक नजर डॉक्टरों की रिक्त पदों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वीकृत पद 1 कार्यरत जीरो, मेडिकल विशेषज्ञ पद 1 कार्यरत जीरो, शल्यक्रिया विशेषज्ञ स्वीकृत 1 कार्य रितेश जीरो,स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वीकृत 1 कार्यरत जीरो, शिशु रोग विशेषज्ञ स्वीकृत 1 कार्यरत जीरो, निश चेतना विशेषज्ञ स्वीकृत पद 1 कार्यरत जीरो, चिकित्सा अधिकारी स्वीकृत पद 3 कार्यरत जीरो, आयुष चिकित्सक स्वीकृत पद 1 कार्यरत जीरो, स्टाफ नर्स स्वीकृत पद 4 कार्य कार्यरत जीरो, नेत्र सहायक की वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर कार्य करवाया जा रहा है एवं रेडियोग्राफर की भी वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर कार्य करवाया जा रहा है इन दोनों के स्वीकृत पद है लेकिन यहां भी कार्यरत जीरो है। पाटी नगर के लोगों ने जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से पाटी अस्पताल में जल्द से जल्द डॉक्टरों की पद की पूर्ति करने की गुहार लगाई।
Post A Comment: