*सरदारपुर/लाबरिया -: डेम निर्माण से पर्यावरण सरक्षंण व किसानों को होगा लाभ*~~

मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447~~



सरदारपुर के लाबरिया रोड पर स्थित माँ जयंती तीर्थ व उण्डवा नामक नदी के दुमाला स्थल पर डैम निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयासरत मां जयंती धाम प्रबंध सेवा समिति दसई के प्रयासों से करोड़ों की लागत से डैम का निर्माण होगा तालाब निर्माण हो जाने से वर्षों से उठ रही मांग पुरी होगी पर्यावरण को बढ़ावा मिलने के साथ ही क्षेत्र के किसानों को भरपूर सिंचाई का लाभ मिलेगा सर्वे हो जाने से क्षेत्र के किसान वर्ग में भारी खुशी की लहर व्याप्त है उक्त डैम के लिए दो दिवस में आरंभिक सर्वे का कार्य विभाग के अधीकारी श्री खरत के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर डि एस गेहलोत व सुशील कुमार यादव द्वारा किया गया। पर्यावरण छेत्र मे पिछले 18 वर्षों से निरंतर हरीयाली लाओ जल बचाओ अभियान के पर्यावरण मित्र रामकरण पटेल, सुरेश भुत,ओमप्रकाश पाटीदार ,दशरथ पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की डेम निर्माण हो जाने से क्षेत्र के ग्राम चिराखान, बालोद, पदमपुरा, रेती खोदरा, जयंती माता,चोटीया,आदि के खेतीहर किसान लाभान्वित होंगे साथ ही  क्षेत्र व दुर दराज में आस्था का केंद्र माँ जयंती व श्री उण्डेश्वर धाम प्राचीन तीर्थ का चहुमुखी विकास के द्वार खुल जायेगे।


Share To:

Post A Comment: