बड़वानी~कर्मियों एवं युवाओं ने किया भीमा नायक स्मारक की पहाड़ी पर पौधारोपण ~~



बड़वानी /विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर रविवार को राजस्व कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने ग्राम धाबा बावड़ी में बने शहीद भीमा नायक प्रेरणा केंद्र के स्मारक परिसर में शोभायमान तो पास की पहाड़ी पर चिरोल के पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण की ।
बड़वानी एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने भीमा नायक स्मारक परिसर में 200 से अधिक पौधों का रोपण किया । वहीं पास की पहाड़ी पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने पीटीआई श्री कृष्णकांत शर्मा के नेतृत्व में 800 से अधिक चिरौल के पौधों का रोपण किया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में हो रही रिमझिम वर्षा का लाभ उठाने के लिए जिला प्रशासन ने जहां पूर्व में पौधारोपण की गेप फिलिंग का कार्य प्रारंभ किया है । वही नगर से लगी कई पहाड़ियों पर नवीन पौधारोपण की कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप प्रदान कर रहा है । इस कार्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 100 से अधिक छात्र भी कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


Share To:

Post A Comment: