बड़वानी~ रक्तदान शिविर में 49 कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान~~
बीआरसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित के नेतृत्व में पाटी के शिक्षकों ने किया सर्वाधिक रक्तदान~~
बड़वानी /कलेक्टर कार्यालय में रविवार को लगाए गए रक्तदान शिविर में 49 कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर में संग्रहित समस्त रक्त का उपयोग जिले में चलाए गए दस्तक अभियान के दौरान खोजे गए गंभीर एनीमिक बच्चों को चढ़ाने में किया जाएगा ।
रविवार को इस रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तदान शिक्षकों द्वारा किया गया । इसमें से भी सर्वाधिक 37 शिक्षक विकासखंड पाटी के थे। जिन्होंने बीआरसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित के नेतृत्व में आकर अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कई शिक्षकों ने पहली बार अपना रक्तदान किया है । रक्तदान करने वालों में पिरामल फाउंडेशन, रूम टू रीड, एजुकेटेड गल्र्स एनजीओ के पदाधिकारी भी सम्मिलित है ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री अमित तोमर, एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पांडेय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या भी उपस्थित थे ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भी किया रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या ने भी अपना रक्तदान किया।
Home
बड़वानी
बड़वानी~ रक्तदान शिविर में 49 कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान~~ बीआरसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित के नेतृत्व में पाटी के शिक्षकों ने किया सर्वाधिक रक्तदान~~
Post A Comment: