*खंडवा~पवित्र श्रावण मास के महीने के चलते जीवनदायिनी माँ नर्मदाजी में पानी नहीं होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में हो रही परेशानी।*~~

रवि कुमार खंडवा~~



- तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में पवित्र श्रावण मास के चलते प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर आगमन रहता है जिसके चलते मां नर्मदा जी में जल नहीं होने से श्रद्धालुओं के साथ कावडीयों को भी स्नान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। ओंकारेश्वर से लेकर खेड़ीघाट मोरटक्का तक नर्मदा नदी में जगह-जगह गड्ढे व पत्थर ही नजर आ रहे है।श्रद्धालुओं को बड़े-बड़े पत्थरों और चट्टानों के बीच स्नान करने में मजबूर होना पड़ रहा है। प्रतिदिन दूरदराज से कहीं राज्यों व प्रांतों से श्रद्धालु पवित्र नगरी ओमकारेश्वर दर्शन के लिए यहां आते हैं लेकिन यहां नर्मदा जी मैं जल नहीं होने की विडंबना को देखते हुए उनके मन में काफी ठेस पहुंचती है


Share To:

Post A Comment: