*बड़वानी~ तीन दिवसीय पार्थिवपूजन अनुष्ठान प्रारंभ*~~

पार्थिव पूजन से मनुष्य को मिलती है सुख समृद्धि~साध्वीश्री अखिलेश्वरी दीदी~~

कलयुग में पार्थिव पूजन का प्रारंभ कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने किया था~~



नर्मदा मैया की कृपा पात्री साध्वीश्री अखिलेश्वरी दीदी के सानिध्य में व श्री गोड युवा कार्य
कारिणी एवं  महिला मंडल बड़वानी के सौजन्य से श्री गोड मालवीय ब्राह्मण धर्मशाला में  शनिवार से तीन दिवसीय  पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। जहां पर दीदी मां ने बताया कि वैसे तो पूरे वर्ष ही भगवान का ध्यान  व भक्ति का महत्व है पर श्रावण में शिव भक्ति  विशेष महत्व रखती है ,अत: इस महीने में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसकी पूजा अर्चना करना बहुत मंगलकारी माना गया है |

साध्वी जी ने शिवपुराण के अनुसार  बताया कि पार्थिवपूजा धन धान्य ,आरोग्यता व सुख समृद्धि के साथ इस लोक के सभी मनोरथों प्रदान करने वाली है साथ दीदी मां  बताया कि कलयुग में सर्वप्रथम पार्थिव शिवलिंग का पूजन  कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने किया था।


साध्वीजी ने  भक्तो से पार्थिव निर्माण की विधि को बताते हुए कहा कि पार्थिव शिवलिंग मिट्टी , जल , भस्म , चन्दन , शहद  आदि को मिश्र करके  अपने हाथो से निर्मित किया जाता है , जिसके पूजन से जन्म जन्म के पाप नष्ट होते है। मन मेंअकाल मृत्यु का भय खत्म होता है साथ ही मानसिक शांति के साथ शिव की अपार शिव कृपा की प्राप्ति होती है |
दिनांक 27 से 29 तारीख तक चलने वाले इस अनुष्ठान में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण व उसके पश्चात अभिषेक विसर्जन किया जाएगा अतः आयोजक समिति ने सभी श्रद्धालुओं से धर्मलाभ लेने का आग्रह किया ।
अनमोल समाचार
लक्ष्मण राणावत, सोलंकी
7976521889


Share To:

Post A Comment: