*मनावर ~अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा ग्राम मुहाली में स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया* ~~                              

निलेश जैन मनावर ~~


आज 27 जूलाई शनिवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड , ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम मुहाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो द्वारा किया गया ।  जिसमें सीमेंट फैक्ट्री के इकाई प्रमुख विजय छाबड़ा,मानव संसाधन प्रमुख अजय मिश्रा, प्रसन्न जैन, के.के पांडे तथा सरपंच गोपाल आदि उपस्थति थे। शिविर में 369 मरीजो का निशुल्क परिक्षण किया गया । साथ शिविर में आये ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में रक्त चाप के अलावा ईसीजी एवं ब्लड शुगर की जाँच भी की गई । शिविर में मुख्य तौर पर महिलाओं एवं शिशुओं से सम्बंधित बिमारी, उच्च रक्तचाप, अस्थि रोग तथा दन्त रोगों से संबंधित बिमारी का इलाज किया गया।स्वास्थ शिविर में फैक्ट्री के मुख्य चिकित्सक डाँ शैलेन्द्र यादव, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाँ सीता काग ,अस्थिरोग विशेषज्ञ डाँ शैलेंद्र भावेल तथा दंत रोग विशेषज्ञ डाँ पूर्वा गुप्ता का सहयोग रहा ।    जानकारी कंपनी के सीएसआर प्रमुख रुपेन पटनाइक द्वारा दी गई।‌


Share To:

Post A Comment: