*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता 5 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार!*~~

*आजाद नगर थाना प्रभारी कैलाश बारिया की टीम ने हासिल की कामयाबी।*~~

अरशद खान की रिपोर्ट
9630575670~~



चंद्रशेखर आजाद नगर  5 वर्ष से फरार आरोपी नसरू पिता पुना निवासी छोटी पोल जिस पर आजाद नगर थाने में इन धाराओ के अंतर्गत 449/14 धारा 279,337,304(ए) मुकदमा दर्ज था। आरोपी  5 वर्ष से ग्राम गणपत पुरा थाना कर्जन जिला बड़ौदा में मजदूरी कर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव,  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिमा आलावा, एसडीओपी आर सी भाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें सउनी अभय सिंह नायक, आरक्षक दिलीप चौहान,आरक्षक मुकेश अमलियार, को शामिल किया गया तथा टीम को कर्जन बड़ौदा रवाना किया गया। जहां से स्थाई फरार वारंटी नसरू को दबिश डालकर गिरफ्तार किया गया ईसमे सायबर सेल टीम अलीराजपुर का भी सराहनीय योगदान रहा।


Share To:

Post A Comment: