सेंधवा~शाला सिद्धि दक्षता संवर्धन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न~~
सेंधवा विकासखण्ड में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों में से A avm B ग्रेड शालाओ में कार्यरत 347 शिक्षको को चरणबद्ध शाला सिद्धि और दक्षता सवर्धन का 5 दिवसीय परीक्षण का दूसरे चरण में 100 शिक्षको को उत्कृष्ट विद्यालय सेंधवा में प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है मास्टर ट्रेनर नीलेश गुप्ता,दिलीप भवर, सुनील गुप्ता ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्रदाय मॉड्यूल्स तथा सी डी के माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा सभी विषयों का विस्तृप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा जिससे कि शिक्षको द्वरा शालाओ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चो को प्रदान को जा सकेगी
Post A Comment: