बड़वानी~टपक विधि एवं जैविक खेती करने पर जिले की महिला कृषक श्रीमती ललीता मुकाती राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ~~
बड़वानी / भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 91 वाॅं स्थापना के अवसर पर जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र की सम्पर्क प्रगतिषील महिला कृषक श्रीमती ललीता मुकाती को टपक विधि एंव जैविक खेती करने पर ’’भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद के हलधर जैविक कृषक’’ राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद छ।ैब् काॅम्लेक्स नई दिल्ली पर किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. एस. के. बड़ोदिया भी उपस्थित थे ।
ज्ञातव्य है कि यह पुरस्कार जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रदान किया जाता है। श्रीमती ललीता मुकाती ने विगत वर्षो में कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के वैज्ञानिकों से मार्गदर्षन प्राप्त कर टपक सिचांई से खेती करना आरंभ की । आज वे सीताफल की जैविक खेती अपने खेतों में निर्मित जैविक विधि से तैयार गो-मुत्र, नीम आधारित उत्पाद द्वारा फसलों के नाषीजीवों एवं रोगों की रोकथाम करती है । मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिये वर्मी कम्पोस्ट एवं पशुओं के अवषिष्ठ की खाद तैयार करती है । विद्युत की बचत हेतु खेत में सौर- उर्जा संयत्र स्थापित किया है एव घरेलू उपयोग हेतु बायोगैस संयत्र लगाया गया है । जल के प्रभावी संरक्षण हेतु 15 हेक्टेयर भूमि में उद्यानिकी फसल (सीताफल, चीकू, अमरूद एवं नींबूू ) ड्रिप सिंचाई से ले रही है । इनके सीताफल मुबंई, पूणे, दिल्ली, इन्दौर, अहमदाबाद, बड़ोदा, जयपुर आदि शहरों मेें बिक रहे है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~टपक विधि एवं जैविक खेती करने पर जिले की महिला कृषक श्रीमती ललीता मुकाती राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ~~
Post A Comment: