बड़वानी~मुक्त विवि के विद्यार्थी देअविवि से कर सकते हैं पीएच.डी.~~


बड़वानी /मैं भोज मुक्त विष्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. कर रही हूं। क्या इसके बाद मैं देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इन्दौर से पीएच.डी. कर सकूंगी। इस तरह के प्रष्नों के साथ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ में विद्यार्थी संपर्क करते हैं। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के निर्देषन में संचालित किये जा रहे कॅरियर सेल द्वारा ऐसी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने जानकारी दी कि इग्नू, भोज जैसे मान्यता प्राप्त मुक्त विष्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री उसी तरह वैध है, जैसे देवी अहिल्या विष्वविद्यालय या अन्य किसी ऐसे विष्वविद्यालय से प्राप्त की गई डिग्री होती है। जाहिर है कि भोज मुक्त विष्वविद्यालय से एम.ए. करने वाले विद्यार्थी अन्य अर्हताओं को पूरा करते हों और विहित प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न करके वे पीएच.डी. कर सकते हैं।
यह है पीएच.डी. की प्रक्रिया
पुस्तकालय विषेषज्ञ प्रीति गुलवानिया ने देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इन्दौर से पीएच.डी. की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप जिस विषय में पीएच.डी. करना चाहते हैं, उसमें सबसे पहले स्नातकोत्तर स्तर की षिक्षा पूर्ण करें। इसके उपरांत विष्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली डाॅक्टरल इंटरेंस टेस्ट को क्लियर करें। यदि आपने नेट क्लियर कर लिया है तो आपको डीइटी यानी डाॅक्टरल इंटेंस टेस्ट में सम्मिलित होने की आवष्यकता नहीं रहती है। फिर छह माह का कोर्स वर्क विष्वविद्यालय मुख्यालय पर होता है, उसे ज्वाइन करें। कोर्स वर्क पूरा होने पर एक परीक्षा होती है, जिसमें उत्तीर्ण होना आवष्यक है। इसके उपरांत आर.डी.सी. होती है। इसमें शोध के प्रस्ताव पर इंटरव्यू होता है। प्रस्तावित शोध विषय आरडीसी में स्वीकृत हो जाने पर शोध प्रबंध तैयार करना होता है। शोध केन्द्र पर इस शोध प्रबंध का प्री प्रजेंटेषन होता है। वहां से प्राप्त सुझावाअें के आधार पर फाइनल शोध प्रबंध तैयार किया जाता है। इस शोध प्रबंध की लिखित एवं मौखिक परीक्षा होती है। इन सब पड़ावों से गुजरने के बाद पीएच.डी. की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। कॅरियर संबंधी मार्गदर्षन के लिए आप भी काॅलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ में संपर्क कर सकते हैं।


Share To:

Post A Comment: