बड़वानी~42000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक कर विसर्जन हुआ~~

*शिवलिंग प्रतीक है- भगवान शिव शंकर के विश्व रूप और आदर्श परिवार का*~~

परिवार की एकता के लिए आपसी तालमेल समझ जरूरी~~



बड़वानी : स्थानीय गोड ब्राह्मण मालवीय धर्म शाला में चल रहे शिवलिंगपार्थिवपूजन में दीदी मां अखिलेश्वरी जी ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान भक्तो को बताया कि शिवलिंग  विश्वरूप ओर एक आदर्श परिवार का प्रतीक है।जो हमें जीवन के सामाजिक रूप को भी प्रकट करता है।

उन्होंने कहा कि शिवलिंग में भगवान भोलेनाथ (पुरुष)  व माता पार्वती( स्त्री) दोनों का ही वास होता है। जो इस विश्व की वसुधा  के कण कण में वास करते  है। इसलिए हमें भी सभी के साथ प्रेम आत्मीयता का भाव रखना चाहिए,सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। दीदी मां ने शिव परिवार को एक आदर्श परिवार के रूप में उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान शिव के साथ शिवगण,भूत प्रेत, साँप जैसा जहरीला प्राणी, मोर व मूषक ,नंदी बैल ओर शेर,आदि सभी साथ साथ आपस मे तालमेल के साथ रहंते है।ठीक उसी तरह हमें भी परिवार समाज
राष्ट्र में भिन्न प्रकार के स्वभावो के व्यक्तियों के साथ तालमेल बिठा कर जीवन जीना सीखना चाहिए। 
#दीदी मां ने परिवार की एकता को बनाये रखने के संदेश के साथ प्रवचन दिए किआपसी समझ व तालमेल ना होने के कारण आज चारो तरफ अपने ही परिवार के लोगो के बीच मे प्रेम नही है आपसी तालमेल नही है। संयुक्त परिवार टूट कर एकल  परिवार में बटते जा रहे है।ओर एकल परिवार में रहकर बच्चे अपने लोगो को नही पहचानते, वो रिश्तेदारियों को भी नही समझते ना ही परिवारजन एक दूसरे का दुःख दर्द समझते है। साध्वीश्री ने सभी को समजाया कि स्वयं भगवान शिव ने आदर्श परिवार की स्थापना कर हमें प्रेम से रहने का उदाहरण दिया है तो हमें भी केवल शिव की पूजा ही ना करके उनके आदर्शो  को भी अपनाकर अपने जीवन मे उतारना चाहिए लगातार हो रहा पार्थिव शिवलिंग निर्माण में आज भक्तों द्वारा कुल  बना अभिषेक करके माँ नर्मदा में विसर्जन हो हुआ।
अनमोल समाचार
लक्ष्मण राणावत


Share To:

Post A Comment: