खंडवा~पुनासा  में अवैध शराब बिक्री जोरों पर ~~

ग्रामीणों की बंद कराने की मांग ~~

ग्रामीणों का कहना क ई बार की शिकायत पुलिस भी नही देती धयान ~~

मामला पुनासा पुलिस चौकी का जवाबदार लापरवाह ~~

रवि सलुजा की रिपोर्ट~~



ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोर-शोर के साथ फल फूल रही है ऐसी ही स्थिति  पुनासा का साथ ही नजदीक लगने वाले  गांव में निर्मित हुई जहां ग्रामीणों की मांग है कि अवैध शराब की बिक्री ग्राम के समीप लगने वाले ग्राम में ठेकेदार द्वारा अपने चार पहिया वाहनों से  गाव गाव उपलब्ध कराई जाती है जगह-जगह एजेंट बनाकर इस अवैध शराब की बिक्री को कराया जाता है छोटी दुकानों पर भी शराब परोसी जा रही है । पुनासा ग्राम मैं तो रोड पर ही शराब की दुकान संचालित है आए दिन इस मार्ग से बच्चे महिलाएं गुजरा करते हैं।  ग्राम पुनासा पुलिस  चौकी नर्मदा नगर थाने  के अंतर्गत आता है  बताते हैं कि फिर भी यहां मौजूदा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी देख कर भी अंजान बने हुए और ना ही कोई कार्रवाई करना अनुचित समझते हैं पूरा मामला सेटिंग की ओर बयां कर रहा है, मौजुदा ग्रामीणों से चर्चा करने पर बताया गया है, कि हमने कई बार पुलिस में भी शिकायत मौखिक रूप से दर्ज कराई पर कोई कार्रवाई करने नहीं पहुंचा जगह-जगह अवैध शराब को पहुंचा कर उसकी बिक्री कराना गलत है इसका पुरजोर विरोध करते हैं शराब की बिक्री लाइसेंसी दुकान से ही कराई जाना चाहिए ..


Share To:

Post A Comment: