बड़वानी~अवैध रूप से संग्रहित 413 बेग उर्वरक जप्त
दोषी के विरुद्ध थाने में हुई एफआईआर~~



बड़वानी /कृषि विभाग के निरीक्षण दल ने, विकासखंड निवाली के ग्राम वझर के भारुड मोहल्ला स्थित गोदाम पर छापा मारकर बिना उर्वरक लाइसेंस के एकत्रित 413 बेग रासायनिक उर्वरक का भंडारण जप्त किया है। उर्वरक का अवैध भंडारण करने वाले गोदाम मालिक पूनमचंद धनगर के विरुद्ध थाना निवाली में एफआइआर  दर्ज कराई गई है।
      उपसंचालक कृषि श्री केस खपेडिया से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा की गई इस कार्रवाई में मौके पर 221 बेग यूरिया, 90 बेग डीएपी, 102 बेग सिंगल सुपर फास्फेट जप्त किया गया है। इस निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री आरके सिंगारे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सेंधवा श्री व्ही एस बौद्ध, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निवाली श्री भीका सिसोदिया, कृषि विकास अधिकारी श्री आरसी ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ए के उपाध्याय, श्री जीएस कर्मा, उर्वरक निरीक्षक श्रीमती अनीता खरतिया सम्मिलित थी।


Share To:

Post A Comment: