राजगढ़~सामाजिक कार्यो के लिए रतलाम में सम्मानित हुआ इनरव्हील क्लब वुमन्स पाॅवर, मिले चार पुरस्कार~~
राजगढ़ (रवि राठौड़)
स्थानीय इनरव्हील क्लब वुमन्स पाॅवर को पर्यावरण संरक्षण समेत चार सामाजिक कार्यो के लिए इंटरनेषनल इंटरनेषनल इनरव्हील क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार 21 जुलाई को क्लब द्वारा रतलाम शहर में आयोजित सम्मान समारोह में दिए गए हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्लब की इंडिया प्रेसिडेंट ममता गुप्ता, 304 झोन की पूर्व जिलाध्यक्ष संगीता जोषी एवं वर्तमान अध्यक्ष दीपा कचैलिया थे। समारोह में 304 झोन के अनेकों शहरों से 47 क्लब ने सहभागिता की थी। समारोह के तहत क्लबों द्वारा वर्षभर में अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यो को प्रस्तुत किया। इसके बाद जिन क्लबों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए थे उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से राजगढ़ नगर के वमुन्स क्लब को चार पुरस्कार मिले हैं। क्लब की अध्यक्षा एकता जैन ने बताया कि पहला विद्यार्थियों को छाते वितरित कर प्रचार-प्रसार के लिए, दूसरा पर्यावरण संरक्षण के लिए, तिसरा महिला सषक्तिकरण के लिए एवं चौथा शिक्षा के क्षेत्र में मिला हैं । स्मरणीय है कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देष्य से पाॅलिथिन मुक्त राजगढ़ अभियान क्लब की उपलब्धि हैं। इसके अलावा शासकीय स्कूल को गोद लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त पुरस्कार अतिथियों के हाथों से क्लब अध्यक्ष एकता जैन, अल्का भण्डारी, सपना सराफ द्वारा प्राप्त किया ।
Home
धार
राजगढ़~सामाजिक कार्यो के लिए रतलाम में सम्मानित हुआ इनरव्हील क्लब वुमन्स पाॅवर, मिले चार पुरस्कार~~राजगढ़ (रवि राठौड़)
Post A Comment: