पाटी~विकासखंड स्तरीय जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित 3 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न~~

कमल खरते पाटी~



विकासखंड स्तरीय जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित 3 दिवसीय प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केंन्द्र पाटी में विकासखंड शिक्षाधिकारी पाटी श्री एम.एम.खाँन एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. पाटी प्राचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार सूल्या के मार्गदर्शन तथा बीआरसीसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित के सहयोग सें संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण में विकासखंड के समस्त हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल में पदस्थ दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर ब्लाक मास्टर ट्रेनर श्री कसरसिहं सोलंकी, श्री ह्रदेश जोशी, श्रीमती द्रौपदी डावर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर बालक एवं बालिकाओं की स्थिति पर विस्तार पुर्वक अवधारणा के माध्यम से स्पष्ट कर समझाया गया साथ ही प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों में अच्छी सहभागिता निभाई ।


Share To:

Post A Comment: